10 Bollywood Suspense Thriller Movies On Youtube - सस्पेंस थ्रिलर मूवी

 बॉलीवुड के बुरे दिन चल रहे हैं हम सब जानते हैं लेकिन बॉलीवुड में सब कुछ बुरा है ऐसा तो बिल्कुल नहीं है दोस्त तैयार हो जाओ आपके लिए मैंने छुपा हुआ खजाना ढूंढ कर बाहर निकाला है सस्पेंस थ्रिलर 10 जबरदस्त फिल्में बॉलीवुड की जिनको देख के ऐसा लगेगा किसी ने आँख पर पट्टी बांध कर काले अंधेरे में छोड़ दिया आपको जिंदगी भर याद रह जाएंगी ये फिल्में और सुनो तो सही गुड न्यूज सारी की सारी फिल्म एकदम फ्री मिलेगी  हंड्रेड परसेंट मुफ्त वो भी यू ट्यूब पर कहीं और जाने की जरुरत ही नहीं है 

ट्रैप्ड 

1 अकेला लड़का जो मुंबई की बड़ी सी खाली सुनसान बिल्डिंग में कैद हो गया है पीने को पानी नहीं और पेट में जाने को खाना भी नहीं 1 टाइम तो ऐसा भी आया जब डिनर में कॉकरोच और ड्रिंक में कमोड का पानी पीना पड़ेगा लेकिन ये दोनों भी खत्म तो उसके बाद क्या जिंदा बचेगा ये ?

10 Bollywood Suspense Thriller Movies On Youtube


वो कौन थी 

दिमाग का 1 डॉक्टर जिसको रात में 1 पेशेंट का फ़ोन आता है और पूरी कोशिश करने के बाद भी मैडम को बचाने में डॉक्टर साहब फेल हो जाते हैं लेकिन अगले दिन डॉक्टर की मम्मी घर में अपनी बहु को लेकर आती है और बहुरानी का चेहरा 100% सेम टू सेम उसी औरत जैसा है जिसने डॉक्टर के हाथों में उस रात अपनी जान गंवाई थी यह कैसे पॉसिबल है ?

10 Bollywood Suspense Thriller Movies On Youtube


थ्री स्टोरीज 

मुंबई की चाल में 1 छोटा सा घर जिसको अंटी जरूरत से ज्यादा महंगा बेच रही है कोई लेना को तैयार ही नहीं है फिर आता है विदेश से 1 लड़का जो आंटी को डबल पैसे देने को तैयार है क्यूंकि घर की जमीन के निचे कुछ ऐसा छुपा हुआ है जिसको देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे ?

10 Bollywood Suspense Thriller Movies On Youtube


 द स्टोनमैन 

मुंबई की सड़क पर रात 10 से सुबह 4 के बीच बहुत अजीबो गरीब मर्डर हो रहे हैं मरने वालों की सड़क को टोटल कुचल दिया जाता है केस को सुलझाने 1 सस्पेंडेड ऑफिसर को बुलाया जाता है लेकिन कहानी  ये है की कुछ दिनों बाद ऐसे सबूत मिलते हैं जो इस ऑफिसर को ही इन सारे मर्डर का जिम्मेदार बना देते हैं 

10 Bollywood Suspense Thriller Movies On Youtube


नो स्मोकिंग 

1 अमीर बिजनेस मैन सिगरेट छोड़ने के लिए आश्रम में रहने वाले 1 गुरु जी से मदद मांगता है जो 101% गारंटी देते हैं किसी भी बुरी आदत को छुडवाने की लेकिन इस आश्रम में सिर्फ इंसान नहीं रहते कुछ इंसानों की आत्मा भी रहती है जो गुरु जी की फीस देने में फेल हो गई है  हो गए थे फीस कितनी है सिर्फ 1 रूपए

10 Bollywood Suspense Thriller Movies On Youtube


हलाहल 

मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली 1 लड़की अचानक से गायब हो जाती है फिर मिलती है किसी रोड के किनारे पर उसकी जली हुई लाश पुलिस देखते ही बोलती है लड़की ने सुसाइड किया है सारे सबूत भी है उनके पास लेकिन लड़की के पापा सुसाइड नहीं मर्डर बोलकर सबको चौंका देते हैं ?

10 Bollywood Suspense Thriller Movies On Youtube


कौन 

बारिश की रात है और 1 बड़ी सी हवेली में 1 सुन्दर सी लड़की अकेले  है  बैठ कर टीवी देख रही है जिसमे आती है न्यूज जेल से भागने वाले 1 पागल की | घर की घंटी फिर बचती है सामने खड़ा है 1 अजीब सा भीगा हुआ आदमी जिसको न तो ये लड़की जानती है और न ही जानना चाहती है लेकिन बिना गेट खोले अगले मिनट यह घर के अन्दर आ जाता है  

10 Bollywood Suspense Thriller Movies On Youtube


द बॉडी 

1 पति ने अपनी पत्नी को मार डाला है क्यूंकी भाई साहब का चल रहा था अफेयर 1 कम उम्र की सुन्दर लड़की के साथ  लेकिन हॉस्पिटल से पत्नी की लाश अपने आप गायब हो जाती है और कुछ दिनों बाद सपना नहीं खुली आँखों से पति को अपनी मरी हुई बीवी हर जगह दिखाई देने लगती है मर के भी कोई लौट सकता है क्या बदला लेने ?

10 Bollywood Suspense Thriller Movies On Youtube


मनोरमा सिक्स फीट अंडर

1 राइटर हैं जिनका शौक है मजेदार कहानियाँ लिखने का लेकिन इस बात बड़ी अजीब सी चीज हुई है इनके साथ जिस पर आप भरोसा नहीं करोगे ऐक्चवली इनकी बुक का कैरेक्टर मनोरमा कल्पना की दुनिया से बाहर निकल कर रियल लाइफ में सामने आ गया है लेकिन पेपर में इसी औरत का फोटो भी छपा है जिसके ऊपर लिखा है  सुबह मुलाकात रात को मौत ये सब क्या चल रहा है 

10 Bollywood Suspense Thriller Movies On Youtube


फोर जीरो फोर एरर नोट फाउंड

मेडिकल कॉलेज का 1 कमरा भुतिया बोल के बंद कर दिया गया है क्योंकि इसमें 1 स्टूडेंट ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया था फिर एंट्री होती है अभिमन्यु की जो कॉलेज में सबसे लड़ कर उसी भूतिया कमरे में  रहने की जिद करता है  ताकि भूत वूत कुछ नहीं होते ये बात साबित कर सके  लेकिन कुछ दिनों बाद अभिमन्यु को अहसास हो जाता है वो उस कमरे में अकेला तो बिल्कुल नहीं है  

10 Bollywood Suspense Thriller Movies On Youtube


हां जी लिस्ट हो गया' है पूरा' तो  बारी बारी सारी फिल्में देख डालना  

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post