फाइनली दोस्तों 9 साल के लंबे इंतज़ार के बाद अवतार का सीक्वल यानि की अवतार द वेव वाटर दुनिया भर के सिनेमा घरों में आज रिलीज हो चुकी है और दोस्तों इस फिल्म ने रिलीज होते ही पहले दिन इंडिया हो या वर्ल्ड वाइड मार्केट हो सभी तरफ धमाकेदार कमाई कर ली है हम बात करेंगे अवतार द वे वाटर के वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में और जानें जानेंगे फिल्म का बजट कितना है और फिल्म को दुनिया भर में कितने स्क्रीन पर रिलीज किया गया है
चलिए शुरुआत करते है दोस्तों जिस तरह इंडिया में सबसे बेस्ट डायरेक्टर माने जाते हैं राजा सर उसी तरह अगर दुनिया के बेस्ट डायरेक्टर की बात होती है तो सबसे पहले नंबर पर नाम आता है जेम्स कैमरोन सर का जी हाँ दोस्तों जेम्स कैमरोन सर ने हमें 1 से बढ़कर 1 कई यादगार फिल्में दी हैं और उनकी फिल्मों की 1 खासियत है कि उनकी फिल्में जितनी शानदार होती है उतनी ही दमदार कमाई बॉक्स ऑफिस पर करती है तो दोस्तों यहाँ पर अवतार टू को लेकर पहले से ही सभी को पता था की ये फिल्म तो रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी हालांकि फिल्म ने दुनिया भर में तो पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई की साथ ही साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को जो ओपनिंग मिली है वो इस साल किसी भी बॉलीवुड फिल्म को नहीं मिली
हालांकि कुछ 1 साउथ की फिल्मों ने पहले दिन अच्छी खासी कमाई की थी लेकिन यहाँ पर अवतार टू इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह की पहले दिन ओपनिंग लेने में कामयाब हुई है उसे देख कर लग रहा है कि फिल्म का जो इंडिया में फाइनल कलेक्शन है वो हम सबकी उम्मीदों से कहीं ज्यादा होगा जी हाँ अगर बात करें अवतार टू के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले जान लेते हैं फिल्म का बजट और स्क्रीन काउंट तो दोस्तों आप आको बता दें कि यहाँ पर अवतार टू का टोटल बजट है 350 मिलियन डॉलर वहीं दुनिया भर में फिल्म को प्रमोट करने का खर्चा भी 50 मिलियन डॉलर है यानि की फिल्म का टोटल बजट प्रमोशन को मिलाकर हो जाता है 400 मिलियन डॉलर का जिन्हें अगर इंडियन करेंसी में कनवर्ट करें तो होते है 32 सौ करोड़ रुपए यानि 3200 करोड़ रूपए तो इस फिल्म का बजट है अब बात करें की फिल्म को कितने स्क्रीन में रिलीज किया है इंडिया में हिंदी, तमिल, तेलगु, मलयालम, कनाडा और इंग्लिश टोटल 6 भाषाओं में साढ़े 4000 स्क्रीन पर रिलीज की गई है वहीं दोस्तों इस फिल्म को दुनिया भर में यानी की सभी देशों के अंदर अलग अलग भाषाओं में टोटल 52 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया है जी हाँ दोस्तों ये फिल्म दुनिया भर में 50 हजार से भी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज की गई है
अब अगर बात करें फिल्म के फर्स्ट डे इंडियन कलेक्शन के बारे में तो जैसे की मैंने आपको बताया कि यह फिल्म इंडिया में 6 भाषाओं में रिलीज हुई है पर सबसे बेहतरीन कलेक्शन फिल्म को मिले हैं इंग्लिश वर्सन में क्यूंकि दोस्तों यहाँ पर अवतार के जो फैन्स हैं वो आजकल के नए 90 नहीं हैं वो बहुत पुराने हॉलीवुड की फिल्मों के फैन है और हॉलीवुड के फिल्मों के जो पुराने फैन्स हैं उनकी 1 खासियत यह है कि वो ज्यादातर ओरिजनल लैंग्वेज यानी कि इंग्लिश में ही हॉलीवुड की फिल्में देखना पसंद करते हैं जिसके चलते ही यहाँ पर अवतार टू ने इंग्लिश वर्शन में जो पेंसिल ली है वो काफी कमाल की है साथ ही साथ आपको ये भी बता दें कि अवतार की जो इंडिया में टिकट रेट से वो 708 सौ रूपए से स्टार्ट है थ्री डी और आयमेक्स फॉर्मेट में तो यहाँ पर जो रिपोर्ट अभी सुबह तक आइये उसके हिसाब से अवतार दवे ओफ वाटर पहले दिन इंडिया से ग्रोस कलेक्शन इंग्लिश वर्शन में 30 करोड़ का कर रही है वहीं दोस्तों हिंदी वर्जन में लगभग 12 करोड़ रुपए इसके अलावा फिल्म को साउथ में भी काफी बढ़िया रिस्पोंस मिला है और अवतार टू अपने पहले दिन तेलुगु वर्जन से ग्रोस कलेक्शन 8 करोड़ का कर रही है वहीं तमिल वर्जन से 5 करोड़ रुपए इसके अलावा कनाडा और मल्यालम ऐसी फिल्म का फर्स्ट डे इंडिया ग्रोस कलेक्शन लगभग 5 करोड़ का हो रहा है यानी की दोस्तों अगर और घुमा फिरा कर देखा जाए तो यहाँ पर पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ का ग्रोस कलेक्शन कर रही है
सभी भाषाओं में और सभी फॉर्मेट्स में जो की 1 तरह से बंपर ओपनिंग लेकिन अब अगर बात की जाए फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के बारे में तो सबसे पहले आपको क्लियर बता दूं की फिल्म के जो वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में आपको बताने वाला हूँ ये एस्टीमेट प्रेडिक्शन है यानि कि जो ऑफिस कलेक्शन है वो तो हमें वीकेंड के बाद देखने को मिलेंगे लेकिन जितना नॉलेज मुझे है उसके हिसाब से यहाँ पर तो अपने पहले दिन जहां इंडिया से ग्रोस कलेक्शन 8 करोड़ का कर रही है वहीं चाइना से फिल्म का फर्स्ट डे का ग्रोस कलेक्शन लगभग सौ मिलियन युआन जिन्हें अगर इंडियन करेंसी में कनवर्ट करें तो होते हैं लगभग 160 करोड़ रूपए लेकिन दोस्तों इस फिल्म का जो सबसे बड़ा मार्केट है वो है यूएस और कैनेडा और इन 2 जगह से फिल्म पहले ही दिन ग्रोस कलेक्शन कर रही है लगभग 180 मिलियन डॉलर जिन्हें इंडियन करेंसी में कनवर्ट करें तो लगभग पंद्रह सौ करोड़ रुपए होते हैं इसके अलावा दोस्तों जो दुनिया भर में बाकी सब देश है यानी की इंडिया चाइना यूएस कनाडा को छोड़कर जितने भी बाकी देश है इन सब देशों से फिल्म का फर्स्ट डे का ग्रोस कलेक्शन लगभग 300 करोड़ रूपए हो सकता है है
इंडियन करंसी के हिसाब से हर 1 देश की करेंसी अलग रहती है मैं आपको एस्टीमेट इंडियन करंसी बता रहा हूँ तो अब अगर जोड़े की फिल्म दुनिया भर से यानि की सभी देशों से पहले दिन कितनी कमाई कर रही है तो दोस्तों जो आइडिया मुझे है उसके हिसाब से यहाँ पर अवतार तो वर्ल्ड वाइड मार्केट में पहले दिन 2000 से 21 सौ करोड़ रूपए की कमाई कर रही है। जी हाँ दोस्तों मिनिमम फिल्म पहले दिन इंडियन रुपीस के हिसाब से दुनिया भर में 2000 करोड़ रूपए कमा रही की दोस्तों 2022 में रिलीज हुई जितनी भी फिल्में हैं दुनिया भर की उन सबसे कई बड़ी ओपनिंग है यानी कि दोस्तों यहाँ पर अवतार तो को वर्ल्ड में सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है फिर से आपको याद दिला दूं जो वर्ल्ड वाइड कलेक्शन है यह एस्टीमेट प्रिडिक्शन है ऑफिशल कलेक्शन बाद में आयेंगे
और भी पढ़े :-
इस मूवी के आगे हॉलीवुड अभी छोटा बच्चा है | Kantara Movie Review In Hindi
Pathaan Teaser | पठान को चलाने के लिए सिर्फ शाहरुख खान काफी है | पठान टीज़र रिव्यु
Hanuman Teaser Review - तबाही वीएफएक्स - इंडियन हिस्ट्री एंड रिलीजन | हनुमान टीज़र रिव्यु
Blurr Movie Review | सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के हो शौकीन - ब्लर मूवी रिव्यू
nice review
ReplyDeletePost a Comment