Chup Movie Hindi Review | आपका दिमाग बिल्कुल चुप नहीं रहेगा |

Chup Movie Hindi Review

आज कल बहुत जिधर देखों उधर सिर्फ एक फ़िल्म के चर्चे हैं ब्रह्मास्त्र नौ सितंबर को या तो बॉलीवुड की किस्मत चमकाएगी या फिर हमेशा के लिए सुला देगी, लेकिन आज एक ऐसा ट्रेलर देखा है मैंने यकीन मानिए ब्रह्मा से ज्यादा नहीं है तो ठीक उसके बराबर एक्साइटमेंट फील हुआ मुझे

चुप नाम के ठीक उल्टा उसका ट्रेलर है जीसको देखने के बाद आपका दिमाग बिल्कुल चुप नहीं रहेगा, बहुत डरावनी खयाल आएँगे काफी टाइम बाद किसी बॉलीवुड फ़िल्म के ट्रेलर ने सोचने पर मजबूर कर दिया है आज कल जो रीमिक्स के काले बादल छाये हुए हैं, अपनी हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में उनको तेज आंधी से उड़ आने वाली फ़िल्म बन सकती है यह फ़िल्म का टॉपिक बहुत जबरदस्त है, एकदम हटके और यूनिक शायद किसी ने दूर दूर तक सोचा भी नहीं होगा

Chup Movie Hindi Review

शहर में एक सीरियल किलर फ़िल्म क्रिटिक्स की जान ले रहा है बोले तो जो फिल्मों को जज करते हैं उनको कोई और जज कर रहा है अगर उसकी रेटिंग में फ़िल्म क्रिटिक फिट तो जिंदा और गलती से क्रिटिक ऐंड सीरियल किलर के विचार आपस में ना मिल पाए तो शाम को मौत का तांडव होगा इन्टरेस्टिंगली इस फ़िल्म में इंडियन सिनेमा के लेजेंड गुरु दत्त का रेफरेन्स दिया गया है जिनकी सबसे पर्सनल फ़िल्म कागज़ के फूल को क्रिटिक्स ने उस जमाने में कुचल दिया था और उनके टाइटल मेरे वैन शॉप का भी इस्तेमाल किया गया है तो हो ना हो गुरु दत्त साहब का बदला ले रहा है कोई साठ साल बाद फ़िल्म से सनी देओल का कमबैक भी हो रहा है जो कहानी में सीरियल किलर के पीछे पड़े हैं एक पुलिस ऑफिसर की ड्यूटी पे

जिद है बंदे की लोगों की जान लेने वाले इस साइकोपैथ को पकड़ के तमीज सिखायेंगे वो जो बॉलीवुड का गोल्डन टाइम था उसके बाद सनी देओल को वापस इस एनर्जी वाले अवतार में देखना अलग ही लेवल की ट्रीट है लेकिन ऑनेस्ट्ली बताऊँ सनी देओल से ज्यादा भी एक्साइटेड में किसी और के लिए हूँ दुलकर सलमान वॉट ऐक्टर यार ये बंदा हर फ़िल्म एकदम डिफरेंट स्क्रिप्ट सिलैक्ट करता है और उनकी ये आदत बॉलीवुड को बहुत फायदा पहुंचाएगी अभी देखो सीताराम उनकी न्यूस चल ही रही थी उधर रोमैन्टिक कैरेक्टर जो वीर जारा की याद दिला दें कितनी तारीफ हुई उस फ़िल्म की और अब चुप की एंट्री हो गई जिसमें इनका कैरेक्टर ट्रेलर में एक दम छुपा के रखा गया है बिल्कुल सीक्रेट टाइप, लेकिन हो ना हो इस बंदे का डाइरेक्ट कनेक्शन होगा लोगों की जान लेने वाले सीरियल के साथ क्या पता खुद इन के चेहरे पर कोई मास्क लगा हो और अंदर एक राक्षस छुपा हो 

Chup Movie Hindi Review

वैसे इस ट्रेलर को काटने वाले बंदे के लिए अलग से तालियां जरूर बजनी चाहिए मतलब ऐसा लग रहा है सब कुछ देख भी लिया और कुछ भी देखा नहीं फ़िल्म का जो थ्रिल, सस्पेंस और रियल स्टोरी लाइन है उसमें से गलती से भी कुछ भी रिवील नहीं किया गया अभी आप सिर्फ अंदाजा लगा सकते हो ऐसे ट्रेलर काटने चाहिए बॉलीवुड को, तभी तो थिएटर में जाने का कोई मतलब बचेगा उल्टा यहाँ तो ट्रेलर में ही एक पूरे सिक्वेन्स में शुरुआत से लेकर एंड तक सब कुछ रिवील कर देते हैं अरे हाँ, फ़िल्म बना कौन रहा है आठ बार की सर इनका सिनेमा स्टाइल बाकी डायरेक्टर से बहुत डिफरेंट एंड पॉवरफुल होता है

Chup Movie Hindi Review

ऐक्चूअली आप्पा उठा के देख लो या फिर पैडमैन, इनकी फिल्मों के सब्जेक्ट रीत सोचने को मजबूर कर देते हैं और इस बार तो सीधा फ़िल्म क्रिटिक्स को ही निशाना बना लिया जो आज कल काफी पॉपुलर हो रहे हैं हर कोई इनके विडीओ देखता है और फिल्मों के कलेक्शन पे अच्छा खासा असर भी पड़ता है इन शोर्ट बहुत ही ज्यादा मज़ा आने वाला है फाइनली किसी बॉलीवुड सस्पेंस थ्रिलर में है कहानी बेस्ट फ़िल्म देखी वो ज़माना साबित गया इंतजार खत्म, थैंक यू आर बाल्की सर तो बॉस अगर अभी तक आपने इस फ़िल्म का ट्रेलर नहीं देखा तो जाइए फटाफट जाइए, बहुत स्पेशल चीज़ मिस कर दोगे वरना इसको बोलते हैं असली इंडियन सिनेमा सपोर्ट करो यार 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post