लेकिन जब ये खुद क्लिनिक से बाहर निकलते हैं तो पूरी दुनिया दूर भागती है टोटल अकेला है ये इंसान ऐसा क्यों रीज़न जानना चाहते हो जब आप रिज़ल्ट नहीं पास में छुपाया है शहर का फेमस मर्डर केस जिसमें पति ने पत्नी को गोली से उड़ा दिया, बाद में खुद को भी गोली मारकर अपनी जान ले ली वो दोनों कौन थे समझे या नहीं अपने डेंटिस्ट के मम्मी पापा उस कांड की वजह से अब लोग इनको पागल समझते हैं बट फिर आती है उम्मीद की किरण एक सुंदर मासूम सा चेहरा पहन कर डेंटिस्ट को लड़की की इस्माइल एक नज़र में पसंद आ जाती है
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जानते हो जब दोनों की पहली डेट पे चॉकलेट, प्लाज़ा, टेडी बियर नहीं डेंटिस्ट अपनी गर्लफ्रेंड को डॉक्टर वाली कुर्सी पर लिटा के उसके दांतों का एक्सट्रैक्शन कहता है नहीं समझे अरे बाबा वो बड़े से यंत्र से दांतों को पकड़कर बाहर खींचना सिंपल तो क्या ये बंदा सच में पागल है दुनिया एकदम सही बोलती है या फिर कुछ तो ऐसा है जिसके बारे में कोई नहीं जानता सिर्फ ये डॉक्टर का बेस्ट फ्रेंड कछुआ जानता है
एक डाक खतरनाक सीक्रेट जो किसी को पता नहीं लगना चाहिए श देखो बहुत हम अक्सर मजाक उड़ाते हैं फिल्मों का ये बोलकर की वो थिएटर रिलीज से डर रही थी इसीलिए ओटीटी पर रिलीज हो गई सेफ ऑप्शन लेकिन फ्रेडी को देखकर आपको पहली बार दूसरी साइड पता चलेगी ये थिएटर एक्सपीरियंस वाली फ़िल्म है जो गलती से ओटी डी पे आ गयी वहाँ रिलीज होती तो कम से कम सौ डेढ़ सौ दो सौ करोड़ का बिज़नेस आराम से निकालती ऑडियंस की फेवरेट क्यों बन गई जबकि वो एक रीमेक थी रीज़न सिर्फ कहानी है, सस्पेंस, थ्रिल, दिमाग, घूम आने वाले ट्विस्ट ये तीनों चीजें फ्रेडी में भी मिल जाएगी

वो भी ढेर सारी एक के बाद एक आपके दिमाग को डराने वाला जबरदस्त साइको कॉन्टेन्ट फ़िल्म का थीम मैं डिसेप्शन बोले तो धोखा जैसा दिखता है, वैसा है नहीं और जैसा है वो आपको एंडिंग से पहले दिखेगा नहीं बस एक सिनेमा लेवल को और क्या चाहिए कार्तिक आर्यन पर शक करते हो ना सच बोलो थोड़ा तो करते होंगे इतने क्यूट चेहरे वाला इंसान साइको कैसे बन सकता है यही क्यूट चेहरा हैं इसलिए उनकी सबसे बड़ी ताकत है बॉस जब इनके चेहरे पर हँसी आएगी ना तो आपके चेहरे से हँसी गायब हो जाएगी
कार्तिक सबका मुँह बंद करने वाले हैं स्पेशल फ़िल्म के क्लाइमैक्स में कार्तिक का जो ट्रांसफॉर्मेशन होता है, वो आपको थोड़ा डिस्टर्ब कर सकता है विज़ुअली और मेंटली दोनों तरीके से दिल को मजबूत रखिएगा डर पता है किसके ज्यादा लग रहा है बिकॉज़ फ़िल्म की कहानी एक डेंटिस्ट के अराउंड लिखी गई हैं बहुत चालाकी से ये डॉक्टर वाले डर को यूज़ किया है फिल्ममेकर्स ने बचपन से डरते हैं ना हम सब डॉक्टर से, लेकिन वो सिर्फ प्रोफेशनल लेवल का डर है इन लोगों ने पर्सनल लाइफ को हमारे सामने रखकर और ज्यादा डरा दिया बस एक शिकायत मेरी यह है कि फ़िल्म में म्यूसिक थोड़ा कम इस्तेमाल हुआ है बैकग्राउंड में एक थीम सॉन्ग चलता रहता है जैसे हॉलीवुड फिल्मों में होता है

ना तो उनकी लीड एक्ट्रेस है ना लेकिन बंदी ने जो ऐक्टिंग की है फ़िल्म में आपके होश उड़ जाएंगे लिटरल्ली बॉस ये बंदी टैलेंटेड है नेपोटिज़्म का पर्दा फाड़ के बाहर निकलेगी पूरी तरह कार्तिक की फ़िल्म है, फिर भी आलिया ने उसमें अपनी जगह बना ली जबरदस्त परफॉर्मेंस यार मेरी तरफ से फ्रेडी को मिलेंगे पांच में से साढ़े तीन स्टार्स पहला तो फ़िल्म की कहानी चालक फुल ऑफ डिस्टन्स एकदम टेढ़ी मेढ़ी दिमाग से खेलने वाली दूसरा कार्तिक अंडला या दोनों धोखा देने में उस्ताद हैं अपने मासूम चेहरे का इस्तेमाल करना कोई
सीखें तीसरा फ़िल्म का क्लाइमैक्स केरी हॉन्टिंग गेंद भयानक वहाँ कार्तिक एक बार हसेंगे जीसको देखकर आपके होश उड़ जाएंगे और आधा स्टार कॉन्सेप्ट डॉक्टर का डर ये सुनने में जितना आसान लगता है उतना हकीकत में है नहीं खुद के अंदर झांककर देखिए नेगेटिव में यार डायरेक्शन थोड़ा वीक लगा मुझे कहानी में दम है, लेकिन डाइरेक्टर साहब थोड़ा एक्स्ट्रा सीन्स में फंस गए कुछ साइड करैक्टर्स फालतू में डाले गए जो तुमको डार्क एंड सिरीज़ बनने से रोक देते हैं और आधा स्टार्ट वो लेस ऑफ म्यूसिक वो बैकग्राउंड में होना बहुत ज़रूरी था

Post a Comment