इस मूवी के आगे हॉलीवुड अभी छोटा बच्चा है Kantara Movie Review In Hindi

इस मूवी के आगे हॉलीवुड अभी छोटा बच्चा है Kantara Movie Review In Hindi


आप क्या हॉलीवुड वगैरह के गाने गाते रहते हो कल मैंने इंडियन सिनेमा में कुछ ऐसा देखा जिसकी क्रिएटिविटी के सामने हॉलीवुड अभी छोटा बच्चा है | 


Kantara मैं जानती हूँ 99% लोग इस नाम को पहली बार सुन रहे हैं लेकिन वादा है मेरा आपसे यह आखिरी बार बिल्कुल नहीं होगा मैं ऐसा बिल्कुल नहीं होने दूंगी बिना बात को इधर उधर घुमाये सीधा साफ़ बोलती हूँ इंडिया में आज तक ऐसी फिल्म बनी ही नहीं है और शायद कभी बनेगी भी नहीं  पहले छोटा सा इंट्रो करा देती हूँ आखिर ये है क्या चीज पर शायद आप तुमको मेरी नज़र से देख पाओगे और समझ पाओगे कि मैं इसकी तारीफ कर क्यों रही हूँ 


Kantara Movie Review In Hindi


कहानी 1 छोटे से पत्थर के साथ जुडी हुई है जो पूरे गाँव की रक्षा करता है  गाँव वालों का मानना है कि इस पत्थर में खुद भगवान की शक्ति मौजूद है  और इस पत्थर का डायरेक्ट कनेक्शन है? 1 डमी गॉड से इंसान सा दिखने वाला भगवान जो हर बुराई से लड़ने की ताकत रखता है अब दिक्कत ये है की  गाँव फॉरेस्ट के अन्दर मौजूद है इसलिए खाने पीने की जरूरतों के लिए पेड़ काटे जाते हैं और जानवर का शिकार होता है लेकिन अब सरकार इस जंगल को अपने कब्जे में लेना चाहती है  पेड़ और जानवरों को इंसान से बचाने के लिए पुलिस की यूनिफॉर्म में 1 फरिश्ता आता है अब कहानी ट्विस्ट क्या है वो थोड़ा ध्यान से सुनिए  1 राक्षस है जिसका चेहरा रिवील नहीं हुआ लेकिन इसका प्लान बहुत खतरनाक है इसके पास काले जादू की शक्तियां हैं ये  इंसान या भगवान दोनों को अपने वश में कर सकता है मीठी मीठी बातों से  ये गाँव की रक्षा करने वाले डेमी गॉड और पेड़ जानवरों को बचाने आया फरिश्ता इन दोनों को आपस में लड़ना चाहता है 


Kantara Movie Review In Hindi


सब मर जायेंगे तो राक्षस आराम से बैठकर उनका खून पिएगा जमीन भी उसकी जान भी उसकी  बात अचानक से सब कुछ बदल जाता है जब 1 रात भागते भागते ही डेमी गॉड कहीं गायब हो जाते हैं और वापस लौट के आते ही नहीं है अब गाँव को राक्षस  ऐसी कौन बचायेगा फरिश्ता तो पेड़ जानवर को बचाने आया था लेकिन उसको इंसान से कौन बचाएगा देखो वास Kantara की कहानी उन सब फिल्मों से बिल्कुल अलग है जो आज तक आपने अपनी पूरी जिंदगी में देखी होंगी एकदम यूनिक हट के कांसेप्ट है जिसमे आपको सस्पेंस थ्रिल, हॉरर, फैंटिसी क्राइम, ड्रामा रोमांस सब कुछ देखने को मिलेगा जो ढूंढ सकते हो ढूंढ लो

 

Kantara Movie Review In Hindi


मैं शर्त लगा सकती हूँ आपके साथ इस फिल्म का जो क्लाइमेक्स है उसके लेवल को  मैच करने वाला हॉलीवुड बॉलीवुड टॉलीवुड कहीं कुछ भी नहीं मिलेगा Kantara एकदम रा फिल्म है बिना किसी मिलावट के ये लोग सिर्फ अपने कल्चर को बड़े स्क्रीन पर प्रेजेंट करना चाहते हैं  बचपन में कहानियां सुनी होगी न आपने दादी नानी से बस उन कहानियों को ये लोग फुल की शक्ल दे रहे हैं साथ में सोशल मेसेज  वार्निंग भी डाली गयी है इस लेवल की क्रिएटिविटी के लिए मेरे पास लिटरली वर्ड्स है ही नहीं जो फिल्म के अन्दर मैंने फील किया शायद उस एक्सपीरियंस  इसके साथ कभी जस्टिस नहीं कर पाउंगी मैं विश्वल तो इतने खतरनाक थे जो आँखों से जा ही नहीं रहे हैं दिमाग में बैठ गए है पर्मानेंट और म्यूजिक इतना होंटिंग रात में अकेले सोने में भी डर लगेगा मुझको बस एक्शन की तो बात ही मत पूछो यहाँ तलवार बंदूक ने ही डायरेक्ट हाथपैर से लड़ाई होगी लेकिन उसको प्रेजेंट करने का तरीका एकदम किसी पोयम जैसा है और भाई इस फिल्म में काम करने वाले एक्ट्रेस टेक अब वाटर परफॉमेंस  ऐसा लगा मैं खुद बैठी हूँ 


Kantara Movie Review In Hindi



गाँव में लोगों के साथ उनके इमोशन आप से भी  जुड़े हुए है रियलिटी से भी ज्यादा रियल बना दिया है इन लोगों ने इस फिल्म को  ऋषभ शेट्टी को मैं क्या ही बोलू एक्टिंग, डायरेक्शन सब कुछ करते हैं ये और 1 भी गलती नहीं ढूंढ सकते इनके काम में सब कुछ परफेक्ट मतलब बिना हाई फाई बजट बिना किसी बड़े एक्टर के सपोर्ट के ये लोग ऐसा कॉन्टेंट बना रहे है जिसको पूरे इंडियन सिनेमा का फेस बनाना चाहिए  उसके बाद भी थेटर में सिर्फ 45 लोग बैठे हुए हैं नेशनल अवॉर्ड्स किसी को भी बांटे जा रहे हैं  जीरो परसेंट रिकगनेशन मिलता है लोगों को उसके बाद भी ये लोग लगे पड़े है रिस्पेक्ट है बॉस इंडियन सिनेमा को मास क्लास का कॉम्बो गिफ्ट करने के लिए |


Kantara Movie Review In Hindi


पहला तो फिल्म की सिनेमा  गाँव का डाक एनवायरमेंट डेमी गॉर्ड की फायर और क्लाइमेक्स का एक्शन स्टैडिंग ओवेजन दूसरा फोन का कांसेप्ट और उसमे छुपा हुआ रियल लाइफ रेलिवेंट सोशल मेसेज दमदार स्टोरी टेलिंग तीसरा फुल से जुड़े हुए एक्टेस परफॉर्मेंस इसको बोलते हैं सिनेमा रियलिटी के बीच का फर्क जीरो कर देना चौथा रिशपशेटी काडिरेक्शन क्या खतरनाक इमेजिनेशन वितअनफोगेटेबल विजुअल्स एंड होंटिंग म्यूजिक कॉम्बिनेशन एंड लास्ट बट नौट द ली  फिल्म का क्लाइमेक्स लास्ट के 10 पंद्रह मिनट को देख कर मिलने वाला सर्टिस्फ्ेक्शन बस यही ढूंढते हैं 


Kantara Movie Review In Hindi


Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post