Gadar 2 Release Date | ग़दर २ सनी देओल की फारु मूवी फिर से आ रही है

 ग़दर २ सनी देओल की फारु मूवी फिर से आ रही है 


अपने जमाने में सुपरहिट हुई मूवी जिसने कई सौ लोगो के दिल में जगह बनाई और इनके सोंग्स नो.1 पर रहे उस समय से अभी तक जिनमे से 1 का नाम इस लिस्ट में काफी ऊपर आता है गदर इतना बेहतरीन और फारु सिनेमा शायद कभी इंडिया में बन सकता है किसी को पता तक नहीं था  हेटर्स को लिट्रली जंग के मैदान में बदल दिया था इस ने क्या जबरदस्त एक्शन और साथ में फैमिली  का डेडली कॉम्बिनेशन आज ऑलमोस्ट 20 साल बाद भी गदर जैसी न तो कोई दूसरी फिल्म बनी है और न ही कभी बन सकती है लेकिन उसका ही part 2 बन जाए तो सही सुना 1 ऐसी न्यूज आपको बताती हूँ मैं जिसके बाद लिट्रली बचपन की सारी इस फिल्म से जुड़ी हुई यादें अचानक से आपकी आंखों के सामने से गुजर जाएंगी gadar 2 बन रही है  50% लोगों को ये बात पहले से ही पता होगी  शूटिंग एकदम फाइनल स्टेज में है बस कुछ गिनती भर देने का इंतज़ार और फिल्म खत्म हो जाएगी  



TJMM (Tu Jhoothi Main Makkaar) Teaser Review | तू झूठी मैं मक्कार मूवीज टीज़र 


सबसे बढ़िया बात जानते हो क्या वही 20 साल पुरानी वाली कास्ट इस फिल्म में दोबारा देखने को मिलेगी कुछ भी चेंज नहीं किया गया है  सनी लीड रोल प्ले करेंगे साथ में अमिशा पटेल, नजर आएंगी और हाँ ये छोटे पाजी अब बड़े हो गए हैं इनका रोल इस फिल्म में बहुत इम्पोर्टेंट होगा  अब गुड न्यूज यह है कि फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट अनाउंस हो गई है  मेकर्स ने इस साल 2023 में पंद्रह अगस्त को फाइनल किया है

 

gadar 2 खतरनाक देश भक्ति फिल्म होने वाली है कुछ भी टाइम पास कांटे नहीं सुना जायेगा  जैसा अक्सर करते हैं कई लोग सिर्फ ओरिजनल सुन का टाइटल रख लेते है पैसा कमाने के लिए और पार्ट टू में सब कुछ बदल जाता है  ऐसा gadar 2 में नहीं होने वाला यह 1 प्रोपर सीक्वल होगा जिसमे तारा की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा प्लस इंडिया पाकिस्तान वाले सब्जेक्ट को 1 बार फिर से फोकस में डालकर उनको रियल लाइफ इमोशन्स के साथ जोड़ा जाएगा  वैसे कुछ पिक्चर्स भी लीक हुई है सुनकर सेट से जो साफ़ साफ़ इशारा करती है की सनी देवल का एक्शन रफ़्तार पिछली बार से भी ज्यादा  होगा  मारधाड़ में कोई कमी नहीं होगी इस बात की गारंटी है प्लस पुरानी फीलिंग को जिंदा रखने के लिए एक्टर वही सेम टू सेम  1 बात तो पक्की है की कांट्रवर्सी होने के पूरे पूरे चांसेज है क्यू की 20 साल में सिनेमा के अन्दर काफी कुछ बदल चुका है 

ऑडियंस का नजरिया बदल गया है साहब फिल्म को फिल्म की तरह नहीं देखा जाता  इसलिए मेकर्स को बहुत ध्यान रखना पड़ेगा ये इंडिया पाकिस्तान वाले टॉपिक को किस तरह दिखाना है अब सबसे मस्त चीज आपको बता दूँ जिसको सुनने का इंतज़ार आपके कान बेसबरी से कर रहे हैं गदर टू और आपके बीच में ज्यादा दूरी नहीं बची है  सही सुना इसी महीने 26 जनवरी को ऑफिशियल टीजर बाहर आ सकता है जिसमें सनी के लुक को रिवील किया जायेगा।  26 जनवरी  टॉपिक को काफी सपोर्ट भी करेगा  प्लस उस टाइम पठान का हाइप भी रहेगा तो फिल्मी ऑडियंस भी एक्टिव मोड में होगी मौके पर चौका  बट हाँ 1 चीज यह भी है की अगस्त में फिल्म को सोलो रिलीज नहीं मिलने वाला क्योंकि उस टाइम रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी रिलीज होने वाली है  

वैसे एनिमल के अन्दर बॉबी दल खुद मौजूद है बोले तो सनी पाजी वर्सेज बॉबी  के बीच में क्लैश देखने को मिल सकता है थे फायदा gadar 2 को भी मिलेगा क्यूंकि गदर ने इंडियन सिनेमा को पूरी तरह हिला कर रख दिया था। 20 साल पहले  क्या लगता है आपको gadar 2 2023 में हिस्ट्री बना सकती है? बॉक्स ऑफिस पर आग लगा कर या फिर अब ये सब नहीं चलेगा ऑडियंस को कुछ और चाहिए फटाफट बताओ जो भी  एक्साइटेड हो या फिर इंडिया पाकिस्तान वाली कांट्रोवर्सी फिल्म को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकती है बोलो बोलो  कोमेंट कर दो जल्दी से 


Gadar 2 Release Date : 11 August 2023



gadar 2



और भी पढ़े:- 














Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post