क्या पठान का Tittle बदल जायेगा | Pathaan Review |

फाइनली वो न्यूज आ गई जिसका हम सबको था काफी लंबे टाइम से इंतजार था पठान का ट्रेलर कब आयेगा लेकिन बात अब ये है कि क्या पठान का Tittle बदल जायेगा यह सवाल हमारे दिमाग में कई हफ्तों से घूम रहा था  बीच में कुछ न्यूज तो ऐसी भी आई कि ट्रेलर शायद आये ही नहीं और यहाँ तक की टाइटल भी बदला जा रहा है ऐसा बोल रहे थे  लेकिन 10 जनवरी को सारा टेंशन खत्म हो जायेगा जब पठान का ट्रेलर आएगा यही सोचा होगा आपने है न  जी ये तो बस शुरुआत है  आज सुबह 1 और न्यूज आई है जिसका इंतजार लिटरली किसी को नहीं था लेकिन पता सबको था ऐसा कुछ होगा जरूर  मॉल के अन्दर घुसकर कुछ लोगों ने पठान का पोस्टर फाड दिया और काफी घंटों तक खूब हंगामा मचाया बोले तो हैशटैक बॉयकॉट पठान जोर जोर से रफ्तार पकड़ रहा है 


क्या पठान का Tittle बदल जायेगा



लेकिन क्यूँ उसका जवाब शायद किसी के पास भी नहीं है पूछ के देख लेना  जिसको शिकायत थी बेशरम रंग से वो सीन फिल्म से हटाए जा चुके हैं सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी और शिकायत को दूर कर दिया अब क्या दिक्कत है मैं बताती हूँ दिक्कत किसी को नहीं है नफरत है वो भी शाहरुख खान के खिलाफ  एक्टिंग ऐसी प्रॉब्लम नहीं है नाम से परेशानी है सरनेम से खान 1 टाइम था जब सिनेमा सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए होता था लोग पैसे खर्च करके फिल्म देख कर अपनी जिंदगी भूल जाते थे 3 घंटे के लिए लेकिन अब ये सिनेमा कम और एजेंडा ज्यादा बन चूका है फिल्मों के नाम से लेकर हिरोइन के कपड़ो का रंग तक चेक किया जाता है सिर्फ पॉलिटिक्स है और कुछ नहीं  बट दोस्त 1 चीज अच्छे से याद दिला दूं जो शायद काफी लोगों का दिल तोड़ सकती है और पूरी मेहनत पर पानी फेर सकती है  ऐसी ही कांट्रोवर्सी देखने को मिली थी लास्ट टाइम पद्मावत फिल्म के रिलीज के वक्त मॉल में घुसकर खूब तोड़ फोड़ हुआ करती थी पोस्टर जलते थे नारे लगते थे  क्या निकला पता है न आपको फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड्स बना दिए थे 


क्या पठान का Tittle बदल जायेगा


Top 10 South Indian Movie 2022 | टॉप टेन साउथ मूवीज | 2022 Movies List


दीपिका रणवीर की एक्टिंग की तारीफ हुई वो अलग से पूरी दुनिया में ऑलमोस्ट 600 करोड़ का कलेक्शन किया था फिल्म ने  अपने इंडिया में जो लोग बोल रहे थे फिल्म नहीं देखेंगे उन्होंने खुद 300 करोड़ का बिजनेस दिया  रीजन क्या था उसकी सक्सेस का फिल्म देखे बिना ही लोगो ने  हंगामा खड़ा कर दिया जबकि अंदर कुछ था ही नहीं ठीक वैसे ही जो तमाशा चल रहा है पठान की रिलीज को लेकर उससे फिल्म को घंटा नुकसान नहीं होने वाला  उल्टा फायदा होगा जितना किसी ने सोचा नहीं था उससे भी ज्यादा सबसे बड़ी प्रॉब्लम क्या है जानते हो की कोई प्रॉब्लम है ही नहीं पठान की रिलीज के बाद अगर उसका कंटेंट बकवास निकालता और फिर लोग बोलते है की फिल्म टाइम पास है। 


क्या पठान का Tittle बदल जायेगा


फिल्म रिव्यू : ब्लैक एडम | Black Adam movie review in hindi



और भी पढ़े:- 

पांच ऐसे डायरेक्टर्स हैं, जिनकी एक भी मूवी फ्लॉप नहीं है |


TJMM (Tu Jhoothi Main Makkaar) Teaser Review | तू झूठी मैं मक्कार मूवीज टीज़र


क्या पठान का Tittle बदल जायेगा | Pathaan Review


दमन | Daman Real Movie Review | घोस्ट टाउन | Daman Movie 2022

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post