हां जी देख लिया पठान का ट्रेलर हो गया शाहरुख खान का कमबैक बॉलीवुड बच गया की नहीं बहुत सारे सवाल हैं न मेरे पास सबके जवाब है ट्रेलर बिना किसी शक के इन्टरनेशनल वाली फीलिंग देगा यह कोई मामूली बॉलिवुड सिनेमा तो बिल्कुल नहीं है बहुत सालों में गलती से बनता है कभी कुछ ऐसा ऐसे ट्रेलर बहुत कम आते हैं जिनको देखते वक्त 1 सेकेंड भी सांस लेने का मौका नहीं मिलता बस पठान का ट्रेलर ठीक उसी कैटेगरी में फिट बैठता है सबसे पहले तो जाने हर बार ये बंदा अपने लुक्स और बॉडी के दम पर फैंस को खुश करता है लेकिन इस ट्रेलर में भाई साहब जॉन की एक्टिंग भी कमाल लगी मुझे पूरे एफर्ट्स डाले हैं एकदम खतरनाक विलन बनने के लिए डायलॉग डिलीवरी पर अच्छा खासा काम किया गया है
गुड जॉब बट मजेदार बात जानते हो इस ट्रेलर में हीरो विलेन से ज्यादा एक्साइटिंग लग रही है अपनी हीरो चालाक लोमडी दीपिका पादुकोण इनका कैरेक्टर कोई न कोई बड़ा रेस जरूर लेकर आयेगा फिल्म के शर्त लगा लो सौ में से नाइटी बॉलीवुड मूवीज में फीमेल करेक्टर उस कहानी के गैप्स को फिल करते है वो लोग जो बेशरम रंग में इनका मजाक उड़ा रहे थे भाई तुम लोगों के तो चेहरे का रंग ही उड़ गया होगा है न? आईने में देखा है जा के खुद को देख लो और अच्छी सी कोई गाली भी सुना देना शाहरुख खान के बारे में ज्यादा कुछ बोलने की जरुरत है नहीं क्योंकि ट्रेलर में उन्होंने सिर्फ 1 डायलॉग बोलकर अपने हेटर्स के गालों को लाल कर दिया है
सोल्जर वाला डायलॉग सुना ही नहीं तो बस शाहरुख खान अपने बॉलीवुड के सोल्जर ही तो है लोग पूछ रहे थे बादशाह बॉलीवुड के लिए क्या कर सकता है जवाब ही पठान का ट्रेलर है बॉस इंडियन सिनेमा को पूरी दुनिया देखेगी अब हॉलीवुड से टक्कर लेगा अपना देशी स्पाय यूनिवर्स तैयार हो जाओ बस देखो शाहरुख खान का लुक वगैरह तो गजब का लग ही रहा है लेकिन मेरे ये सबसे सरप्राइजिंग चीज है गुरु उनका एक्शन फार दिया भाई बन्दे ने कोई बोल सकता है यह 60 से सिर्फ 3 साल कम है एज नंबर हैं प्रूफ
कुछ पॉइंट्स जिससे शिकायत है
नंबर वन तो देखो यार पठान की कहानी थोड़ी रीपीट टाइप की लग रही है ये मिशन वगैरह हम देख चुके हैं ऑलरेडी कई बार कुछ नया नहीं है और ट्रेलर में स्पेशली ऐसा लग रहा है पूरी फिल्म दिखा दी उन्होंने हीरो विलेन देश मिशन खत्म अब ट्विस्ट वगैरह होगा अंदर स्पाई यूनिवर्स का इस्तेमाल किया जाएगा तब फिल्म बच सकती है वरना स्टोरी वाइज पठान बिग पर जाएगी मान लो इस बात को
नंबर टू इंटरनेशनल लेवल की फिल्म है हम सब खुश हो रहे हैं पठान के ट्रेलर में दिखाए गए कुछ एवरेज टाइप के वी एफ 1 सीन्स होंगे मैं भी इनकी तारीफ नहीं करूंगी कुछ खास पसंद नहीं आया इम्प्रूवमेंट हो सकता था है लेकिन ये वाला एम लगाकर ट्रेलर को बुरी तरह क्रिटिसाइज करने वाले लोग खास कर ये बात भी याद रखें आदि पुरुष को बनाने में 506 सौ करोड़ लगे थे और उसका वीएफएक्स किस लेवल का था? बिना कुछ बोले समझ गए होगे आप इतना घटिया था वो शाहरुख खान ने तो सिर्फ 200 ढाई सौ करोड़ में हॉलीवुड लेवल की फिल्म बनायी है जो इंडियन सिनेमा को इंटरनेशनल ऑडियंस तक ले जाएगी 400 करोड़ का प्रॉफिट तो फिल्म ने रिलीज से पहले ही कर दिया इस हिसाब से अच्छा हुआ पुरुष नहीं आई जनवरी में वरना लेने के देने पड़ जाते भाई साहब शाहरुख खान से पंगा बहुत महंगा पड़ता है
तीसरी और सबसे बड़ी शिकायत यह है कि अभी तक जो देखा जितना देखा सब कुछ प्रिडिक्टेबल लग रहा है पठान में कुछ सरप्राइज नहीं दिख रहे स्पाई यूनिवर्स का लोगो ट्रेलर में डालकर अपने सिनेमा को हिंट तो दे दिया लेकिन जो नॉर्मल है नाइन कलेक्शन आएगा फिल्म का शायद उनको ये बात समझ तक नहीं आई होगी की फिल्म के अलावा ऋतिक रोशन और सलमान खान का कैमियो होने वाला है ये चीज गुरु अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारने वाली बात हो गई छोटा सा रेफरेंस भी होता न ट्रेलर में तो काम बन जाता पठान के ट्रेलर को 10 में से कितने नंबर दोगे आप क्या सच में 25 जनवरी को हिस्ट्री बन सकती है ओपनिंग कलेक्शन कितना जा सकता है
जरुर बताये कमेंट में |
Post a Comment