pathan trailer hindi review | शाहरुख खान का कमबैक बॉलीवुड बच गया

हां जी देख लिया पठान का ट्रेलर हो गया शाहरुख खान का कमबैक बॉलीवुड बच गया की नहीं  बहुत सारे सवाल हैं न मेरे पास सबके जवाब है ट्रेलर बिना किसी शक के इन्टरनेशनल वाली फीलिंग देगा यह कोई मामूली बॉलिवुड सिनेमा तो बिल्कुल नहीं है बहुत सालों में गलती से बनता है कभी कुछ ऐसा  ऐसे ट्रेलर बहुत कम आते हैं जिनको देखते वक्त 1 सेकेंड भी सांस लेने का मौका नहीं मिलता  बस पठान का ट्रेलर ठीक उसी कैटेगरी में फिट बैठता है  सबसे पहले तो जाने हर बार ये बंदा अपने लुक्स और बॉडी के दम पर फैंस को खुश करता है लेकिन इस ट्रेलर में भाई साहब जॉन की एक्टिंग भी कमाल लगी मुझे पूरे एफर्ट्स डाले हैं एकदम खतरनाक विलन बनने के लिए डायलॉग डिलीवरी पर अच्छा खासा काम किया गया है


pathan movie


गुड जॉब  बट मजेदार बात जानते हो इस ट्रेलर में हीरो विलेन से ज्यादा एक्साइटिंग लग रही है अपनी हीरो चालाक लोमडी  दीपिका पादुकोण इनका कैरेक्टर कोई न कोई बड़ा रेस जरूर लेकर आयेगा फिल्म के  शर्त लगा लो  सौ में से नाइटी बॉलीवुड मूवीज में फीमेल करेक्टर उस कहानी के गैप्स को फिल करते है वो लोग जो बेशरम रंग में इनका मजाक उड़ा रहे थे भाई तुम लोगों के तो चेहरे का रंग ही उड़ गया होगा है न?  आईने में देखा है जा के खुद को देख लो और अच्छी सी कोई गाली भी सुना देना  शाहरुख खान के बारे में ज्यादा कुछ बोलने की जरुरत है नहीं क्योंकि ट्रेलर में उन्होंने सिर्फ 1 डायलॉग बोलकर अपने हेटर्स के गालों को लाल कर दिया है  


pathan movie


सोल्जर वाला डायलॉग सुना ही नहीं तो बस शाहरुख खान अपने बॉलीवुड के सोल्जर ही तो है लोग पूछ रहे थे बादशाह बॉलीवुड के लिए क्या कर सकता है  जवाब ही पठान का ट्रेलर है बॉस इंडियन सिनेमा को पूरी दुनिया देखेगी अब हॉलीवुड से टक्कर लेगा अपना देशी स्पाय यूनिवर्स तैयार हो जाओ बस देखो शाहरुख खान का लुक वगैरह तो गजब का लग ही रहा है लेकिन मेरे ये सबसे सरप्राइजिंग चीज है गुरु उनका एक्शन फार दिया भाई बन्दे ने कोई बोल सकता है यह 60 से सिर्फ 3 साल कम है  एज  नंबर हैं प्रूफ  


pathan movie


कुछ पॉइंट्स जिससे शिकायत है  

नंबर वन तो देखो यार पठान की कहानी थोड़ी रीपीट टाइप की लग रही है ये मिशन वगैरह हम देख चुके हैं ऑलरेडी कई बार कुछ नया नहीं है और ट्रेलर में स्पेशली ऐसा लग रहा है पूरी फिल्म दिखा दी उन्होंने हीरो विलेन देश मिशन  खत्म  अब ट्विस्ट वगैरह होगा अंदर स्पाई यूनिवर्स का इस्तेमाल किया जाएगा तब फिल्म बच सकती है वरना स्टोरी वाइज पठान बिग पर जाएगी मान लो इस बात को  


pathan movie


नंबर टू इंटरनेशनल लेवल की फिल्म है हम सब खुश हो रहे हैं पठान के ट्रेलर में दिखाए गए कुछ एवरेज टाइप के वी एफ 1 सीन्स होंगे  मैं भी इनकी तारीफ नहीं करूंगी कुछ खास पसंद नहीं आया इम्प्रूवमेंट हो सकता था  है लेकिन ये वाला एम लगाकर ट्रेलर को बुरी तरह क्रिटिसाइज करने वाले लोग खास कर ये बात भी याद रखें आदि पुरुष को बनाने में 506 सौ करोड़ लगे थे और उसका वीएफएक्स किस लेवल का था? बिना कुछ बोले समझ गए होगे आप इतना घटिया था वो शाहरुख खान ने तो सिर्फ 200 ढाई सौ करोड़ में हॉलीवुड लेवल की फिल्म बनायी है जो इंडियन सिनेमा को इंटरनेशनल ऑडियंस तक ले जाएगी  400 करोड़ का प्रॉफिट तो फिल्म ने रिलीज से पहले ही कर दिया इस हिसाब से  अच्छा हुआ  पुरुष नहीं आई जनवरी में वरना लेने के देने पड़ जाते भाई साहब शाहरुख खान से पंगा बहुत महंगा पड़ता है 


pathan movie


तीसरी और सबसे बड़ी शिकायत यह है कि अभी तक जो देखा जितना देखा सब कुछ प्रिडिक्टेबल लग रहा है  पठान में कुछ सरप्राइज नहीं दिख रहे  स्पाई यूनिवर्स का लोगो ट्रेलर में डालकर अपने सिनेमा  को हिंट तो दे दिया लेकिन जो नॉर्मल  है  नाइन  कलेक्शन आएगा फिल्म का  शायद उनको ये बात समझ तक नहीं आई होगी की फिल्म  के अलावा ऋतिक रोशन और सलमान खान का कैमियो होने वाला है  ये चीज गुरु अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारने वाली बात हो गई  छोटा सा रेफरेंस भी होता न ट्रेलर में तो काम बन जाता  पठान के ट्रेलर को 10 में से कितने नंबर दोगे आप क्या सच में 25 जनवरी को हिस्ट्री बन सकती है ओपनिंग कलेक्शन कितना जा सकता है 


pathan movie

जरुर बताये कमेंट में |

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post