Yogi Adityanath Met Bollywood Celebrities - यूपी में बन रही फिल्म सिटी

पहली बार इंडिया के इतिहास में ऐसा हुआ कि किसी सीएम ने की पुरे बॉलीवुड के साथ बाते Yogi Adityanath met Bollywood celebrities समझाया और समझा हमारे बॉलीवुड सिनेमा के महत्त्व को और लिए कुछ अच्छे डिसिशन जो क्या है हम बताते है आपको चलो शुरू करते है |


Yogi Adityanath Met Bollywood Celebrities



मुंबई दौरे के दौरान सीएम योगी ने बॉलीवुड celebrities  के साथ बाते की इस मीटिंग  में बॉलीवुड के कई एक्टर  फिल्म निर्माता  और निर्देशक शामिल हुए  सी एम योगी  और बॉलीवुड हस्तियों के बीच हुई मीटिंग में  यूपी को  मोस्ट फिल्म  फ्रेंडली स्टेट इन इंडिया के तौर पर प्रमोट किया गया  बैठक में यूपी में बन रही फिल्म सिटी को लेकर विस्तार ऐसी चर्चा हुई  सी एम योगी ने फिल्म सिटी को लेकर अपना विजन  फिल्म जगत के दिग्गजों के सामने रखा  उत्तर प्रदेश को 5  प्रयास से  64 वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में  फिल्म  स्टेट के रूप में  और 68 वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में भी  2020 में  फिल्म  स्पेशल मेंशन अवार्ड भी प्राप्त हुआ था  मोस्ट फिल्म शूटिंग फ्रेंडली स्टेट अवार्ड के रूप में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल  गोवा में भी  2021 में भी  उत्तर प्रदेश को ये अवार्ड प्राप्त हुआ  और 2 हज़ार 22 में भी  मुंबई में भी अवार्ड उत्तर प्रदेश को प्राप्त हुआ है  मीटिंग के बाद बॉलीवुड के तमाम celebrities ने  सीएम योगी के प्रयासों की जमकर तारीफ की 


सोनू निगम ने कहा  

फिल्म सिटी को लेकर  सीएम योगी के प्रयास  काबिले तारीफ है  अच्छी सोच रहे है और  हम इंडस्ट्री को  बहुत सालों से  देख रहे है और अगर यूपी में भी ऐसा कुछ अच्छा होता है  तो हम सबका योगदान है  


कैलाश खेर ने कहा  

कि यूपी का माहौल बदल रहा है  यू पी अब पहले जैसा नहीं रहा  तेजी से यूपी का विकास हो रहा है  ऐसे में यूपी में  फिल्मों के विकास के लिए  सीएम योगी की कोशिश  बेहद अच्छी है  देखिये उत्तर प्रदेश पहले जैसा  नहीं रहा  उत्तर प्रदेश की बहुत छवि सुधर रही है बहुत प्रगति हो रही है  और  कनेक्टिविटी सुरक्षा  सभ्यता  ये सब बदल रहा है  उत्तर प्रदेश का  पूरा मान सम्मान पूरे विश्व तक जा रहा है  ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हमारे आदरणीय प्रधान मंत्री जी का  विजन जो है  हमारा 1 श्रेष्ठ भारत को लेकर  बहुत आगे के कार्य किए जाए उसी के चलते यह फिल्म सिटी का भी निर्माण हो रहा है इसमें हमारी बहुत बहुत शुभ कामनाएं  


राजपाल यादव ने कहा  

योगी सरकार फिल्मों के विकास को लेकर लेकर गंभीर है  और सरकार के कदम फिल्म जगत के लिए फायदेमंद साबित होंगे  पूरा देश जो है उत्तर दक्षिण पूरा पश्चिम फिल्म  फिल्मों से वो प्रोत है  और उत्तर प्रदेश में फिल्म  सिटी के निर्माण को लेकर  और  फिल्म कला के निर्माण को लेकर इतना  सीरियस है उत्तर प्रदेश सरकार  ये 1 सराहनीय कदम है बधाई देता हूँ  


फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने कहा 

सीएम योगी जो  कमिटमेंट कर देते हैं  उसके बाद वो उसे  पूरा जरूर करते हैं  उन्होंने फिल्म सिटी से जुड़े  जितने वादे किए हैं  वो सब  जरूर पूरे होंगे  योगी जी हमेशा  मतलब  जो मेरे फिल्म का डायलोग है कि 1 बार जो कमिटमेंट कर दी  उसके बातों में अपनी खुद की भी नहीं सुनता  तो 1 बार योगी जी ने ठान लिया की इधर यूपी में फिल्म सिटी  बनेगी तो बनेगी


फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा

आज जो बाते हुई है आदरणीय योगी जी  के साथ  फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोग आये थे  और  बहुत अच्छा इनिशिएटिव  जो उन्होंने लाया था यहाँ पे वो उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट ने  फिल्म इंडस्ट्री को खास करके  सबसिडी की जो उन्होंने बात की ढाई करोड़ की सब्सिडी  यह बहुत अच्छा है  इनिशिएटिव जो था कि बहुत से फिल्म मेकर्स हैं जो  यंग फिल्म मेकर्स हैं जो  नई  कांसेप्ट की फिल्म बनाना चाहते हैं उनके लिए सब्सिडी मिलेगा  सिंगल विंडो क्लेरेंस की बात की कि आप  जाइए शूटिंग कीजिए वहाँ पर कोई दिक्कत नहीं, कोई प्रॉब्लम नहीं है  


यानि फिल्म सिटी को लेकर योगी सरकार की पहल से  पूरा बॉलीवुड काफी खुश है  और यूपी में फिल्म सिटी का सपना  साकार करने में पूरा सहयोग देने को तैयार है  


मुख्यमंत्री योगी से चर्चा के दौरान सुन सुनील शेट्टी ने फिल्मों के बायकॉट के ट्रेंड पर रोक लगवाने की बात की  तो वहीं जैकी  ने सीएम योगी के साथ चर्चा के दौरान कई हंसी के पल भी दिए


क्या पठान का Tittle बदल जायेगा | Pathaan Review


सुनील शेट्टी ने कहा   

बॉलीवुड के सभी सितारे ड्रग्स नही लेते  ये जो Boycott  बॉलीवुड चल रहा है  ये आपके कहने से रुक भी सकता है  लोग सोचते है  की बॉलीवुड अच्छी जगह नहीं है  लेकिन हमने यहाँ कई अच्छी फिल्में बनाई हैं  ये  Hashtag जो चल रहा है  #Boycott Bollywood  आपके कहने से  ही  ये रुक भी सकता है  लोगों को तक  यह  पहुँचाना बहुत जरूरी है कि हम अच्छे काम भी कर चुके है  चलो कोई 1 तो कहीं होता ही है  लेकिन उसमें हम सबको आप लोग नहीं गिन सकते की हम सब ऐसे है  क्यूंकि फिलहाल ऑडियंस के दिमाग में यही है कि  बॉलीवुड ने  हिंदी सिनेमा की जगह अच्छी नहीं है हमने अच्छी अच्छी फिल्मे की है मै बॉडर जैसे मूवीज में भी  था  और बाकी  काफी अच्छे फिल्मो में रहा हूँ तो  यही है कि ये जो चल रहा है  की #Boycott Bollywood वो  हम सब  मिलके उसे कैसे हटाया जा सकता है  ये तो  ट्विटर पर ट्रेंड चलता है  वो कैसे रोका जा सकता है  इस पर अगर ध्यान दे तो  डेफिनेटली यूपी जैसी जगह है मेरा सक्सेस  भी यूपी की वजह से उसी फैन्स की वजह से  FRIDAY जब लोग थिएटर में भरते थे  तो बाकी के इंडिया बोलती थी कि हाँ यार ये फिल्म चलेगी  तो  इन चीजों पर अगर हम ध्यान देंगे और अगर आप भी देंगे तो यह डेफिनिटली हो सकता है  ये जो हमारे ऊपर लगा हुआ TAG है इसका हटना बहुत जरुरी है


Yogi Adityanath Met Bollywood Celebrities


God's Gallery


वहीं फिल्म एक्टर जैकी श्रॉफ ने  सीएम योगी से चर्चा के दौरान  कई बार सबको हंसने का मौका दिया उन्होंने कहा फिल्मे बनाओ , स्टूडियो बनाओ सब ठीक है बस थियेटरो के अन्दर पॉपकॉर्न का प्राइस कम कर दो बहुत ज्यादा होता है कोई अन्दर फिल्म देखने आये तो खाने को तो मिले


यूपी में बन रही फिल्म सिटी


ऐसे कई बातो से हसाया सबको योगी सरकार ने वे फिल्मों की लागत पर जिस तरह से सब्सिडी का ऐलान किया है और यूपी में फिल्मों के निर्माण को लेकर जो सुविधाएं देने का वादा किया है उससे बॉलीवुड जगत बहुत खुश है और सब योगी जी के सोच की काफ़ी सरहाना भी कर रहे है


और भी पढ़े :- 


इस मूवी के आगे हॉलीवुड अभी छोटा बच्चा है | Kantara Movie Review In Hindi


Pathaan Teaser | पठान को चलाने के लिए सिर्फ शाहरुख खान काफी है | पठान टीज़र रिव्यु


Hanuman Teaser Review - तबाही वीएफएक्स - इंडियन हिस्ट्री एंड रिलीजन | हनुमान टीज़र रिव्यु


Blurr Movie Review | सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के हो शौकीन - ब्‍लर मूवी रिव्‍यू

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post